नाहन, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) ।सिरमौर जिला स्वास्थय विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आज नाहन में आयोजित हुई। इस बैठक में जहां राष्ट्रीय स्वास्थय योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर चर्चा हुई वहीं जिला में डेंगू व् स्क्रब टाइफस के मामलों पर भी मंथन किया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय पाठक ने की। इस में जिला के सभी स्वास्थय खंडों से अधिकारीयों ने भाग लिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय पाठक ने बतायाकि जिला में स्क्रब टाइफस के 76 मामले सामने आये हैं लेकिन कोई गंभीर मरीज नहीं आया है। इसके इलावा भी जल जनित रोगो के कोई मामले नहीं आये हैं। उन्होंने लोगो से विभाग की एडवाइजरी अनुसार कार्य करने का भी अनुरोध किया।
सी एम ओ डॉ अजय पाठक ने बताया कि आज की समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थय योजनाओं व् कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर रिपोर्ट ली गयी है और इसके बारे में जरूरी निर्देश भी दिए गए हैं। जिला में स्क्रब टाइफस के अभीतक 76 मामले आये हैं और कोई गंभीर मामला नहीं आया है। स्क्रब टाइफस पर विभाग ने एडवाइजरी भी जारी की है जिसमे इससे बचाव बारे बताया गया है। जल जनित रोग का कोई मामला नहीं आया है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर शुक्ला