Chhattisgarh

धमतरी जिले के छह नगरीय निकायों में 76.10 प्रतिशत हुआ मतदान

मतदान कराकर वापस लौटते हुए मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारी।

धमतरी, 11 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले के एक नगर निगम व पांच नगर पंचायतों में 11 फरवरी की सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ। यहां मतदाताओं ने शहरी सरकार चुनने के लिए जमकर वोट किया। शाम पांच बजे तक 160 मतदान केंद्रों में जिले के नगरीय निकायों में 76.10 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। शहरी सरकार चुनने में महिलाओं की अपेक्षा पुरूषों की अधिक भागीदारी रही। सभी जगहों को मिलाकर 77.10 प्रतिशत पुरूषों ने मतदान किया है, जबकि महिला मतदाताओं ने 75.19 प्रतिशत मतदान किया है।

जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे तक जिले में सबसे अधिक मतदान नगर पंचायत भखारा में हुआ है। यहां 92.63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। वहीं नगर पंचायत आमदी में 89.47 प्रतिशत मतदान हुआ है। नगर पंचायत मगरलोड में 89.43 प्रतिशत, नगर पंचायत नगरी में 83.41 प्रतिशत मतदान और नगर पंचायत कुरूद में 82.66 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं नगर निगम धमतरी में सबसे कम 70.69 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस तरह पूरे जिले के नगरीय निकायों में 76.10 प्रतिशत हुआ मतदान हुआ हैै। सभी नगरीय निकायों में शांतिपूर्ण मतदान होने के बाद मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारी ईवीएम लेकर स्ट्रांग रूम में पहुंच रहे हैं और मतदान सामाग्री जमा करा रहे हैं। जिले में शांतिपूर्ण मतदान कराकर दलों के लौटने पर जिला प्रशासन ने मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों का स्वागत करके हौसला अफजाई किया। उल्लेखनीय है कि एक महापौर, पांच अध्यक्षों सहित 115 पार्षदों के लिए नगरीय निकायों में मतदान हुआ। एक लाख 10636 मतदाताओं को मतदान करने मौका दिया गया था। जानकारी के अनुसार नगरीय निकायों में मतदान करने के लिए पुरूष मतदाता सबसे आगे रहे। पुरूषों का मतदान 77.10 प्रतिशत व महिला मतदाताओं का 75.19 प्रतिशत रहा है इसलिए शहरी सरकार चुनने में पुरूष मतदाताओं की विशेष योगदान रहा।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top