मंडी, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) । मंडी के विश्वकर्मा मंदिर में 75वां विश्वकर्मा दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण , हवन -यज्ञ और संकीर्तन आदि का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एपीएमसी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। उन्होंने विश्वकमर्स मंदिर में आयोजित हवन में पूर्णाहुति डाली तथा ध्वाजारोहण की रस्म अदा की।
इस अवसर पर संजीव गुलेरिया ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा निर्माण और उद्यम के प्रेरक माने जाते हैं। उन्होंने कहा कि शिल्प एवं कामगार वर्ग ही नहीं बल्कि उद्यम को चलाने के लिए भगवान विश्वकर्मा को माना जाता है। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा मंदिर कमेटी की ओर से भगवान विश्व कर्मा का मंदिर सडक़ के साथ बनाने का प्रस्ताव पेश किया। जिसे सरकार के समक्ष उठाकर मंदिर कमेटी की मदद करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर विश्वकर्मा मंदिर कमेटी के महासचिव पीआर धीमान ने भगवान विश्वकर्मा के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि मंडी में मंदिर कमेटी के प्रयासों हर साल विश्वकर्मा दिवस का आयोजन किया जाता है।
उन्होंने कहा कि मंदिर कमेटी भगवान विश्वकर्मा का मंदिर सडक़ के साथ बनाना चाहती है, ताकि श्रद्धालुओं को भजन कीर्तन सतसंग और दर्शन करने के लिए नीचले तल पर न आना पड़े। इसके लिए राज्य सरकार की अनुमति की आवश्यक्ता है। इस अवसर पर भगवान विश्वकर्मा की महिमा का गुणगान करते हुए भजन कीर्तन का आयोजन कर प्रसाद भी बांटा गया। मंडी जनपद में विश्वकर्मा दिवस को गोवर्धन पूजा के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर गोधन की पूजा करने के साथ-साथ किसान हल जोतने से लेकर अन्य सभी कार्य नहीं किए जाते हैं। मंडी में आयोजित समारोह में भारी संख्या में शिल्पकार व अन्य लोगों ने भाग लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा