श्रीनगर, 18 अप्रैल (Udaipur Kiran) । श्रीनगर जिले के डलगेट इलाके में स्थित एक होटल में बीती रात बेहोश होकर गिरने से मुंबई के 75 वर्षीय पर्यटक की मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि पर्यटक की पहचान संजीव जयवंत नाबर के रूप में हुई है जो मुंबई के दहिसर पश्चिम का निवासी था और डलगेट स्थित अपने होटल में अचानक बेहोश हो गया था। अधिकारियों ने बताया कि उसे तुरंत नजदीकी चिकित्सा सुविधा में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही जारी है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
