Madhya Pradesh

मप्र : मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना में दो वर्षों में 75 हजार बेटियों को मिली 414 करोड़ की सहायता

भोपाल, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । राज्य शासन द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को मुख्यमंत्री कन्या विवाह व निकाह योजना में गत 2 वर्षों में 75 हजार से अधिक बेटियों के विवाह के लिये 414 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता दी गयी।

सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग के आयुक्त डॉ. आर.आर. भोंसले ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की कन्याओं को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में एक विवाह व निकाह के लिये 55 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। इसमें 49 हजार रुपये का एकाउंटपेयी चेक वधु (कन्या) के नाम से तथा 6 हजार रुपये आयोजन करने वाले निकाय को दिये जाते है।

आयुक्त डॉ. भोंसले ने बताया कि वर्ष 2023-24 में प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्या विवाह व निकाह योजना में 62 हजार 84 विवाह कराये गये हैं। इसमें 341 करोड़ 46 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गयी। चालू वित्त वर्ष में एक अप्रैल, 2024 से अभी तक 12 हजार 979 कन्याओं के विवाह/निकाह के लिये 73 करोड़ 22 लाख रुपये की सहायता राशि दी गयी है।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top