RAJASTHAN

संस्कृत विश्वविद्यालय : प्री पीएचडी परीक्षा में 75 प्रतिशत रही उपस्थिति

जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय

जयपुर, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय की प्री पीएचडी परीक्षा सोमवार को संपन्न हुई।

अनुसंधान केंद्र निदेशक डॉ. राजधर मिश्र ने बताया कि दो पारियों में हुई परीक्षा में परीक्षार्थियों की 75 प्रतिशत उपस्थिति रही। पंजीकृत 102 परीक्षार्थियों में से 77 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि पीएचडी में प्रवेश के लिए अगले चरण में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का मौखिक साक्षात्कार होगा, जिसकी तिथि शीघ्र घोषित कर दी जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top