Haryana

राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे हरियाणा के 75 प्रतिभागी

चंडीगढ़, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा के खेल, युवा अधिकारिता राज्यमंत्री गौरव गौतम ने राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश के युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन और शिक्षाएं युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उनका संदेश उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए, युवाओं के समग्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है, इसलिए स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी को हर साल राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई जाती है।

उन्होंने भारत मंडपम नई दिल्ली में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हिस्सा लेने वाले प्रदेश के 75 प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन कर हरियाणा को शीर्ष पायदान पर पहुंचाने की कामना की। खेल मंत्री ने कहा कि आज का युवा हमारे देश का भविष्य है और उन्हें अपनी ताकत, सकारात्मक दृष्टिकोण और मानसिकता को सशक्त बनाने के लिए स्वामी विवेकानंद के आदर्शों का पालन करना चाहिए। आज के समय में जब तकनीकी और सामाजिक चुनौतियां बढ़ रही हैं। इनका सामना करने के लिए युवा पीढ़ी को अपने अंदर विश्वास और समाज के प्रति जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करें और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सक्रिय रूप से योगदान करें।

————-

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top