Chhattisgarh

बालोद जिले के ग्राम खामभाट में पितृ भोज के बाद 74 ग्रामीण हुए बीमार, दो की हालत गंभीर

दो लोगों की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज ले जाया गया

बालोद/रायपुर, 30 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडी लोहारा ब्लॉक के ग्राम खामभाट में पितृ भोज करने के बाद करीब 74 ग्रामीण आज बीमार हो गए। इन लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। गांव में चैन सिंह के घर पितृ भोज का आयोजन किया गया था, जहां 50 परिवार के लोग शामिल हुए थे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महेश सूर्यवंशी ने जानकारी दी कि इन मरीजों में 22 बच्चे शामिल हैं और दो लोगों की हालत गंभीर हैं ,जिन्हें राजनांदगांव के मेडिकल कालेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। प्रभावित गांव में चिकित्सा शिविर लगाया गया है।

बताया गया है कि पितृ भोज के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें उल्टी दस्त होने लगी। इसकी सूचना मिलने पर प्रभावितों का उपचार किया गया। इनमें बच्चाें एवं महिलाओं की संख्या ज्यादा थी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top