गुवाहाटी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप), असम प्रदेश ने व्यापक सदस्य भर्ती दिवस के तहत एक दिन में 118 इकाइयों के 319 कॉलेज-स्कूल में 1,554 कार्यकर्ताओं की सहभागिता से 31,842 छात्र-छात्राओं को परिषद का सदस्य बनाया। अब तक रिकॉर्ड 74,037 छात्रों को अभाविप का सदस्य बनाया गया है।
अभाविप के प्रदेश मंत्री हेरोल्ड मोहन ने आज एक बयान में कहा कि विद्यार्थी परिषद पूरे असम का अकेला ऐसा छात्र संगठन है, जो बराक, ब्रह्मपुत्र के दोनों पार एवं जनजाति क्षेत्रों में भी छात्रों की आवाज को बुलंद करते हुए छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति में परिणत करते हुए व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र का पुनर्निर्माण करने का कार्य निरंतर करता आया है।
अभाविप का सदस्यता अभियान प्रमुख परिसर जैसे असम विश्विद्यालय, भट्टदेब विश्विद्यालय, रवींद्रनाथ टैगोर विश्विद्यालय, नॉर्थ लखीमपुर विश्विद्यालय, गुवाहाटी विश्विद्यालय, कॉटन विश्विद्यालय, गुवाहाटी कॉमर्स कॉलेज, करीमगंज कॉलेज, मोरान कॉलेज, मोरीगांव कॉलेज समेत कुल 319 कॉलेज स्कूलों में सफलता पूर्वक चलाया गया।
इस वर्ष के असम प्रांत के सदस्यता अभियान के प्रमुख अभाविप के प्रदेश सह मंत्री कनक लाल देब ने कहा कि इस वर्ष हमने संकल्प लिया है कि अपने प्रांत की सदस्यता एक लाख पार करेंगे। सदस्यता अभियान को लेकर छात्रों में इस वर्ष जबरदस्त रुझान देखने को मिल रहा है। आगामी 5 सितंबर तक यह अभियान निरंतर चलेगा।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय