Assam

बिश्वनाथ में भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम का 73वां वार्षिक प्रतिष्ठा दिवस आयोजित

बिश्वनाथ में भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम का 73वां वार्षिक प्रतिष्ठा दिवस आयोजित

विश्वनाथ (असम), 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कल्याण आश्रम असम, बिश्वनाथ जिला के तत्वाधान में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम का आज 73वां वार्षिक प्रतिष्ठा दिवस समारोह जिले केे बाघमारी चाय बागान के विष्णु मंदिर के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।सर्वप्रथम कल्याण आश्रम, बिश्वनाथ के विस्तारक सुरेश तांती के संचालन में आयोजित प्रतिष्ठा दिवस समारोह के सभा की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक किसान डूंगरी ने किया।

किसान डूंगरी, बौद्धिक के रूप में जिला के सांगठनिक मंत्री सोमराम भगत और अतिथि के रूप में कल्याण आश्रम असम के बिश्वनाथ जिला विस्तारक व अंशकालिक कार्यकर्ता संतोष कुमार महतो ने भारत माता, वनवासी राम और बालि साहेब देशपांडे के फोटो के समीप दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बाघमारा प्रखंड के विस्तारक अनिकेत दीप ने सभा के उद्देश्य व्याख्या की। इसके बाद परिचय पर्व में उपस्थित अतिथियों तथा नागरिकों ने बारी-बारी से अपना परिचय पर दिया। तत्पश्चात बौद्धिक के रूप में सोमराम भगत ने सर्वप्रथम अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के 73वां प्रतिष्ठा दिवस की शुभकामनाएं दी।

उन्होंने अपने वक्तव्य में कल्याण आश्रम के बारे में विस्तार से परिचय देते हुए कल्याण आश्रम द्वारा वनवासियों के लिए किए गए योगदानों पर प्रकाश डाला। अतिथि के रूप में उपस्थित जिला विस्तारक संतोष कुमार महतो ने कल्याण आश्रम के विभिन्न आयामों पर चर्चा करते हुए इसके भविष्यकारी उद्देश्य पर अपना वक्तव्य रखा।

सभा अध्यक्ष किसान डूंगरी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बारे में जानकारी देते हुए कल्याण आश्रम के विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जनता से आह्वान किया और कल्याण आश्रम के कार्यों की सराहना की। प्रतिष्ठा दिवस समारोह के संयोजक तथा बाघमारा प्रखंड विस्तारक अनिकेत दीप ने सभाध्यक्ष, उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

—————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top