गुवाहाटी, 06 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को कहा कि 2024 में सतर्कता और भ्रष्टाचार विरोधी निदेशालय ने विभिन्न ट्रैप अभियानों में 73 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें 4 दलाल शामिल हैं। अभियानों के दौरान दो करोड़ रुपये से अधिक नकद भी जब्त किया गया।
मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन सुनिश्चित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया और इन कार्यों को राज्य में पारदर्शिता और ईमानदारी को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम बताया।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश