मुंबई, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए मतदान प्रक्रिया 20 नवंबर 2024 को ठाणे जिले में 72लाख 29हजार 339मतदाताअपने मतदान के अधिकार का उपयोग करेंगे। विदित है कि इसलिए मतगणना की प्रक्रिया 23 नवंबर 2024 को की जाएगी.। ठाणे जिले में क्रमांक 134-भिवंडी ग्रामीण (एडी),क्रमांक 135-शाहपुर (एडी), क्रमांक 136-भिवंडी पश्चिम,क्रमांक 137-भिवंडी पूर्व,क्रमांक 138-कल्याण पश्चिम, क्रमांक 139-मुरबाड, क्रमांक 140-अंबरनाथ (एडी), क्रमांक 141-उल्हासनगर, क्रमांक 142 -कल्याण पूर्व,क्रमांक 143-डोंबिवली,क्रमांक 144-कल्याण ग्रामीण, क्रमांक 145-मीरा भाईंदर, क्रमांक 146-ओवला माजीवाड़ा, क्रमांक 147-कोपरी पांचपाखाड़ी, क्रमांक148-ठाणे, क्रमांक 149-मुंब्रा कलवा, क्रमांक 150-ऐरोली, तथा क्रमांक 151- बेलापुर सहित कुल 18 विधानसभा क्षेत्र हैं।
बताया जाता है कि 29 अक्टूबर 2024 तक ठाणे जिले में कुल 72 लाख 29 हजार 339 मतदाता हैं ।. इसमें पुरुष मतदाता की संख्या 38 लाख 45 हजार 42, और महिला मतदाता: 33 लाख 82 हजार 882,हैं। इसी तरह तृतीय पक्ष के मतदाता: 1 हजार 415 भी शामिल हैं।. इसके अलावा इसमें सैनिक मतदाता : 1 हजार 603, एनआरआई मतदाता : 979, दिव्यांग 38 हजार 149, 18-19 आयु वर्ग के 1 लाख 72 हजार 981 मतदाता और 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 56 हजार 976 मतदाता शामिल हैं ।उल्लेखनीय है कि ठाणे जिले में 8और 9नवंबर 2024को 85वर्ष से अधिक उम्र के 166 वरिष्ठ नागरिकों और 36 दिव्यांग लोगों ने अपने घर से मतदान किया है,इसके लिए उन्होंने विधिवत पंजीयन कराया था।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा