HimachalPradesh

हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर 717 ब्लैक स्पॉट

शिमला, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल की सड़कों पर 717 ब्लैक स्पॉट हैं। इन ब्लैक स्पॉटों में हुए सड़क हादसों में 395 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने विधायक सतपाल सिंह सत्ती के प्रश्र का लिखित जवाब में यह जानकारी दी। विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि गत तीन वर्षों में 30 नवंबर 2024 तक प्रदेश में 1864 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए, जबकि वर्तमान में 717 ब्लैक स्पॉट हैं।

उन्होंने बताया कि सरकार ने इन ब्लैक स्पॉट को खत्म करने के लिए रिटेनिंग वाॅल, ब्रैस्टवॉल एवं पैराफिट सुरक्षा दीवार का निर्माण, क्रैश बैरियर, रोड साइन, तीखे मोड़ों का सुधारीकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि इनको ठीक करने के लिए इस वित्त वर्ष 2024-25 में 15.62 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसमें वार्षिक कार्य योजना के तहत 6.52 करोड़ रुपये और राज्य वार्षिक बजट के तहत 9.10 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है एवं कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि उक्त अवधि के दौरान प्रदेश की सर्पीली सड़कों पर दुर्घटनाओं के कारण 3643 लोगों की मौतें हुई हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top