नाहन, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राजगढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत करगाणू पलाशला के समीप काली मठ फाउंडेशन परिसर में हनुमान जयंती के पावन अवसर पर भव्य धार्मिक आयोजन हुआ। इस अवसर पर शिमला लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने 71 फुट ऊंची हनुमान ध्वजा का अनावरण किया।
यह ऐतिहासिक ध्वजा सिरमौर ही नहीं, बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश में सबसे ऊंची बताई जा रही है। कार्यक्रम का आयोजन काली मठ फाउंडेशन के तत्वावधान में तथा स्वामी शरभेश्वरानंद भैरव महाराज के सान्निध्य में किया गया।
ध्वजारोहण के उपरांत क्षेत्र में धार्मिक उल्लास और आस्था का माहौल देखने को मिला। इस पावन अवसर पर बाहरा यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने श्रद्धा भाव से 1008 बार हनुमान चालीसा का पाठ कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि यह धार्मिक कार्य न केवल क्षेत्र के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह पूरे प्रदेश के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने स्वामी शरभेश्वरानंद और काली मठ फाउंडेशन को इस पुण्य कार्य के लिए बधाई दी और कहा कि यह ध्वजा क्षेत्र में सुख, शांति और समृद्धि का प्रतीक बनेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
