भागलपुर, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को रद्द करना चाहिए। इस परीक्षा में पेपर लीक एवं भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ है। बिहार में जो भी प्रतियोगिता परीक्षा हो रही है उसमें पेपर लीक हो रहा है, जिससे मेधावी गरीब छात्र पढ़ते रह जाते हैं और उनकी नौकरी नहीं होती है। पैसा वाले परिवार के छात्र पैसा देकर बिना पढ़े पास हो रहे हैं,जिससे छात्रों के बीच काफी आक्रोश व्याप्त है।
बीपीएससी छात्रों द्वारा लगातार आंदोलन करने के बावजूद मुख्यमंत्री का चुप्पी साधना दुर्भाग्यपूर्ण है। बिहार सरकार द्वारा आंदोलनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस एवं गोली चलाए जा रहा हैं। जबकि बीपीएससी छात्र शांतिपूर्ण बैठकर आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन के दौरान मरे छात्र को सरकार मुआवजा दे एवं जितने छात्रों पर प्राथमिक दर्ज हुआ है उसे बिना शर्त के केस वापस ले सरकार।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर