Uttar Pradesh

709 समूहों को मिला 10 करोड़ 63 लाख 520 हजार रूपये का ऋण

समूह

जालौन, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में बुधवार को बैंक क्रेडिट लिंकेज (सी०सी०एल०) मैंगा कैम्प का आयोजन कर 709 स्वयं सहायता समूहों को 10 करोड़ 63 लाख 520 हजार रूपये का डैमों चैक ऋण के रूप मे महिलाओं को वितरित किया गया। जिसमें आर्यावर्त बैंक द्वारा 402 समूहों, इण्डियन बैंक द्वारा 245 एवं अन्य बैंकों द्वारा 142 समूहों को ऋण प्रदान किया गया। सबसे ज्यादा स्वंय सहायता समूहों को ऋण प्रदान करने के लिए मंजेश तिवारी शाखा प्रबंधक आर्यावर्त बैंक, मुहम्मदाबाद एवं अमन शर्मा शाखा प्रबंधक इण्डियन बैंक, एट को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया।

जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ने कहा कि जनपद में सी०सी०एल० की धनराशि से महिलायें अपना स्वरोजगार स्थापित कर रही है एवं लखपति महिला के रूप में अपनी पहचान बना रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से महिला स्वंम सहायता समूह को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। इन योजनाओं के तहत, महिलाओं को वित्तीय सहायता, प्रशिक्षण और बाजार तक पहुंच प्रदान की जा रही है, जिससे वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं। इन योजनाओं के लाभ से महिलाएं अब छोटे व्यवसायों और कुटीर उद्योगों में भाग ले रही हैं। इससे न केवल उनका आर्थिक स्तर ऊपर जा रहा है, बल्कि ग्रामीण इलाकों में रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न हो रहे हैं।

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि नारी सुरक्षा, नारी सशक्तिकरण, नारी स्वावलंबन को अग्रसर हो रही है।उन्होंने सभी महिलाओं को अपने लघु उद्योगों को वढ़ावा देने हेतु बधाई दी एवं महिलाओं को आश्वासन दिया कि वो अपना उत्पाद बढायें तथा विपणन की व्यवस्था हेतु सरकार व्यवस्था करेगी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, उपायुक्त स्वतः रोजगार महेन्द्र प्रसाद चौबे एवं परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, कालपी विधायक प्रतिनिधि आशु चतुर्वेदी, जिला मिशन प्रबन्धक एवं ब्लॉक मिशन प्रबन्धक एवं सी०सी०एल० प्राप्त समूह की महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top