Maharashtra

दिव्यांग विद्यार्थियों हेतू जिला खेलकूद स्पर्धा में 700 सहभागी

District level sports competition for handicapped students

मुंबई ,20 मार्च (Udaipur Kiran) । ठाणे जिला में जिमखाना, डोंबिवली में विकलांग छात्रों के लिए जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मंगलवार, 18 मार्च, 2025 को तैराकी प्रतियोगिता और बुधवार, 19 मार्च, 2025 को मैदानी खेल प्रतियोगिता बड़े उत्साह के साथ आयोजित की गई। प्रतियोगिताएं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहन घुगे के मार्गदर्शन में आयोजित की गईं।जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम आने वाले खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए किया जा रहा है, तथा समाज कल्याण अधिकारी उज्ज्वला सपकाले ने सभी पात्र दिव्यांग विद्यार्थियों को राष्ट्रीय खेलों की तैयारी के लिए शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग की सहायक सलाहकार संगीता शिर्के, तथा 700 विद्यार्थी, 175 सहभागी कर्मचारी, 115 अभिभावक आदि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत दृष्टिबाधित वर्ग में निम्न प्रतियोगिताएं बड़े उत्साह के साथ आयोजित की गई: 8 से 12 वर्ष आयु वर्ग के दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए पासिंग द बॉल, 25 मीटर दौड़, 12 से 16 वर्ष आयु वर्ग के दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए 50 मीटर दौड़, शतरंज, खड़े होकर लम्बी कूद, 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 100 मीटर दौड़, शतरंज, खड़े होकर लम्बी कूद, जबकि बहुदिव्यांग वर्ग में विद्यार्थियों के लिए संतुलन बनाए रखते हुए सिर पर कोई वस्तु रखकर चलना, अधूरे चित्र को पूरा करना तथा 50 मीटर दौड़। बधिर श्रेणी के दिव्यांग छात्रों के लिए गोला फेंक, लंबी कूद, 50 मीटर दौड़ और तैराकी की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। मानसिक रूप से विकलांग छात्रों के लिए 50 मीटर दौड़, लंबी कूद और गोला फेंक जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top