Haryana

पलवल: एटीएम कार्ड से उड़ाए 70 हजार, मुकदमा दर्ज

फाईल फोटो

पलवल, 26 सितंबर (Udaipur Kiran) । ब्राह्मण धर्मशाला पलवल में खाटू श्याम के जागरण में गए व्यक्ति के जेब से पर्स चोरी कर उसमें रखे एटीएम कार्ड से 70 हजार रुपए रुपए निकालने का मामला प्रकाश में आया है। शहर थाना पुलिस ने गुरुवार काे पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

शहर थाना प्रभारी रेनू शेखावत ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि कृष्णा कॉलोनी पलवल निवासी ओम प्रकाश शर्मा ने दी शिकायत में कहा कि वह गत दिवस ब्राह्मण धर्मशाला में हो रहे बाबा खाटू श्याम के जागरण में गया था। जागरण में रात्रि के करीब 11 बजे किसी व्यक्ति ने उनकी जेब से पर्स चोरी कर लिया।

शिकायत में कहा कि उसके पर्स में 3600 रुपए नगद, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, एसडी कॉलेज का आजीवन सदस्यता कार्ड, हरियाणा राज्य रिटार्यड का पैंशन कार्ड व अन्य जरूरी कागजात थे। पर्स काटने वाले ने रात्रि में ही एटीएम कार्ड से 11 बजे से एक बजे के बीच एक बार 10 हजार, दूसरी बार फिर 10 हजार व तीसरी बार 50 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित को जब इसका पता चला, तो उसने इसकी सूचना बैंक में देकर अपने खाते को बंद कराया और मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top