
जालौन, 23 मई (Udaipur Kiran) । जिले के रामपुरा थाना इलाके में रहने वाले एक परिवार काे पाकिस्तान से फेक कॉल आई। काॅल करने वाले ने कहा कि उनका बेटा रेप केस में फंस चुका है। अगर बचाना चाहते है ताे 70 हजार रुपये भेजाे। इस पर परिवार ने फर्जी काॅल समझकर पुलिस से संपर्क किया और फेक कॉल का पता चल गया।
रामपुरा थाना के रहने वाले इरफान के मोबाइल नंबर पर शुक्रवार को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने दावा किया कि इरफान का बेटा तनवीर एक बलात्कार के केस में अभियुक्त है और उसे बचाने के लिए 70 हजार रुपये की जरूरत है। लेकिन इरफान ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और फेक कॉल का पता चल गया।
रामपुरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रजत कुमार सिंह ने बताया कि यह पाकिस्तानी नंबर से आई फेक कॉल है और घबराने की जरूरत नहीं है। इस प्रकार की फेक कॉल से सावधान रहने की जरूरत है और आवश्यकता पड़ने पर पुलिस की मदद लेनी चाहिए।
थाना प्रभारी ने थाना क्षेत्र के सभी लोगों को जागरूक करते हुए आगाह किया है कि इस प्रकार की फेक कॉल के झांसे में ना आएं और साइबर ठगी का शिकार होने से बचें। उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है और लोगों को साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
