महोबा, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में हो रही जोरदार बारिश की वजह से बांधों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इसी बीच रविवार को बानसुजारा बांध से 55 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया जो धसान नदी से लहचुरा बांध पहुंचा, जहां से 70 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है। सिंचाई विभाग के अधिकारी लगातार बांध के जल स्तर पर नजर बनाए हुए हैं।
सहायक अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि, मध्य प्रदेश में हो रही जोरदार बारिश की वजह से टीकमगढ़ स्थित बान सुजारा बांध का अचानक जल स्तर बढ़ने से बांध के 12 गेट खोलकर 55 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया जो पहाड़ी बांध से होते हुए धसान नदी के माध्यम से जिले में लहचूरा बांध पहुंचा है।
उन्होंने बताया कि, लहचूरा बांध के भरने के बाद 70 हजार क्यूसेक पानी को डिस्चार्ज किया गया। अर्जुन फीडर से अर्जुन बांध को भरने का काम किया जा रहा है, जबकि चार सौ क्यूसेक पानी से नहर संचालित की जाती है। लगातार बांध के जलस्तर पर अधिकारी लगातार नजर बनाए हैं। बांध के आसपास के गावों के लोगों को अलर्ट किया गया है। चरवाहों से बांध के आसपास पशु न ले जाने की अपील की गई है।
(Udaipur Kiran) / Upendra Dwivedi / दीपक वरुण / राजेश