Madhya Pradesh

मंदसौर में 70 पेटी अवैध शराब बरामद, राजस्थान का तरस्कर गिरफ्तार

मंदसौर में 70 पेटी अवैध शराब बरामद राजस्थान का तरस्कर गिरफ्तार

मंदसौर, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । मंदसौर में भानपुरा पुलिस ने सोमवार देर रात एक एक्सयूवी कार से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की।कार से 70 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। इनमें से 65 पेटी में काउंटी क्लब व्हिस्की के क्वार्टर थे। हर पेटी में 48 क्वार्टर सीलबंद मिले। बाकी 5 पेटी में किंगफिशर बीयर थी, जिनमें हर पेटी में 12 बीयर की बोतलें थीं।

भानपुरा थाना प्रभारी आरसी डांगी के नेतृत्व में एएसआई ओंकार सिंह ठाकुर की टीम रात साढ़े 11 बजे गश्त पर थी। 8 लेन तिराहे से आगे झालावाड़ रोड पर नहर के पास टीम को एक संदिग्ध ग्रे कलर की वश् कार दिखाई दी। पुलिस ने गाड़ी को रोककर जांच की। कार चालक ने अपना नाम राजवेल (25 वर्ष) बताया, जो राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के रतनपुरा का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि शराब झालावाड़ के गोमती नगर से लाई गई थी और इसे बांसवाड़ा और गुजरात में खपाना था। आरोपी के पास शराब परिवहन का कोई लाइसेंस या परमिट नहीं मिला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top