उदयपुर, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।
आयुर्वेद विभाग के राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय, सिंधी बाजार, उदयपुर एवं झंडू फार्मा के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को नि:शुल्क बीएमडी (हड्डी घनत्व) जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 70 से अधिक रोगियों ने अपने हड्डियों का परीक्षण करवाया।
शिविर सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चला, जिसमें उपस्थित रोगियों को आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श और आवश्यक औषधियों का वितरण किया गया।
वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी एवं औषधालय के प्रभारी वैद्य शोभालाल औदीच्य ने बताया कि शिविर का उद्देश्य हड्डी से संबंधित समस्याओं जैसे गठिया, ऑस्टियोपोरोसिस और विटामिन-डी की कमी के प्रति जागरूकता बढ़ाना और रोगियों को सही उपचार प्रदान करना था।
डॉ. औदीच्य ने रोगियों को कैल्शियम की पूर्ति के लिए आहार में फल, सब्जियाँ, दुग्ध उत्पाद, सूखे मेवे, और दालों का सेवन बढ़ाने की सलाह दी। उन्होंने पपीता, पालक, गाय के दूध, बादाम, रागी और सोयाबीन जैसे खाद्य पदार्थों को कैल्शियम के बेहतरीन स्रोत बताया।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता