Assam

गुवाहाटी में पानी पाइप फटने से 7 घर और 5 दुकानें क्षतिग्रस्त

मंगलवार सुबह जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जेआईसीए) की मुख्य जल आपूर्ति पाइपलाइन फटने के दौरान ली गई तस्वीर।
मंगलवार सुबह जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जेआईसीए) की मुख्य जल आपूर्ति पाइपलाइन फटने के दौरान ली गई तस्वीर।

गुवाहाटी, 02 जनवरी (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी के खारघुली क्षेत्र में हुए पानी पाइप लाइन में विस्फोट के कारण सात घर और पांच दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा। घटना में 14 ई-रिक्शा, दो बाइकें और दो ऑटो भी क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अलावा, घरों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी काफी नुकसान हुआ है।

पाइप फटने वाले स्थान के करीब 300 मीटर की गोलाई में स्थित घरों और दुकानें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। बिजली आपूर्ति भी पूरी तरह से बाधित हुई है।

क्षेत्रीय यातायात में अवरोध उत्पन्न हुआ है, क्योंकि खारघुली से नूनमाटी को जोड़ने वाली सड़क जलमग्न हो गई है। 8-10 मीटर लंबा गड्ढा भी निर्माणाधीन सड़क पर बन चुका है। इसके साथ ही पहाड़ी क्षेत्र में भी भारी क्षति हुई है। घटनास्थल पर प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुटा हुआ है।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार की सुबह करीब 9:50 बजे जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जेआईसीए) की मुख्य जल आपूर्ति पाइपलाइन फटने से सड़कें घुटने तक पानी में डूब गईं। एक चश्मदीद ने बताया कि पानी की धारा छह मंजिला इमारत जितनी ऊंचाई तक पहुंची।

गुवाहाटी जल बोर्ड ने ट्वीट कर जानकारी दी कि यह एक अप्रत्याशित घटना है जिसमें मुख्य जल आपूर्ति पाइपलाइन टूट गई। इस घटना से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया।

स्थानीय निवासियों ने इस बार प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है, क्योंकि इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है, जिससे लोगों को गंभीर नुकसान झेलना पड़ा था।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top