Gujarat

नीदरलैंड के राजदूत सहित 7 वैश्विक अग्रणियों की मुख्यमंत्री के साथ वन टू वन बैठक

गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित गुजरात सेमीकनेक्ट कॉन्फ्रेंस 2025 में सहभागी होने आए प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग करते मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल।

-गुजरात में सेमीकंडक्टर फैसिलिटीज की स्थापना के लिए मिल रहे सरकार के प्रोत्साहक सहयोग को सराहा

गांधीनगर, 05 मार्च (Udaipur Kiran) । भारत में नीदरलैंड की राजदूत मारिसा गेरार्ड्स ने बुधवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ शिष्टाचार भेंट की।

महात्मा मंदिर में आयोजित गुजरात सेमीकनेक्ट कॉन्फ्रेंस 2025 में सहभागी होने आईं गेरार्ड्स ने पटेल के साथ बैठक में सेमीकंडक्टर के लिए उपयोगी उत्पादों में नीदरलैंड की विशेषज्ञता का उल्लेख किया। उन्होंने गुजरात के साथ सहभागिता एवं भविष्य में साथ काम करने की उत्सुकता व्यक्त की। मुख्यमंत्री पटेल ने सेमीकनेक्ट कॉन्फ्रेंस में भाग लेने आए अन्य विदेशी प्रतिनिधियों के साथ भी वन टू वन बैठकों का उपक्रम आयोजित किया।

जेबिल इंक के ग्लोबल बिजनेस यूनिट के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट मैथ्यू क्रोली तथा प्रतिनिधिमंडल ने पटेल के साथ मुलाकात में बताया कि धोलेरा व साणंद में उनके प्लांट शुरू करने का आयोजन विचाराधीन है। इस फलदायी चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि वे गुजरात के पास सेमीकंडक्टर क्षेत्र का जो इकोसिस्टम है, उसका लाभ लेने को उत्सुक हैं। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्रा. लि. के सीईओ व एमडी रणधीर ठाकुर ने मुख्यमंत्री के साथ वन टु वन बैठक में राज्य सरकार के मिल रहे सहयोग की सराहना की। उन्होंने अनुरोध किया कि राज्य सरकार ने धोलेरा में पावर, वॉटर, गैस जैसी सुविधाएँ विकसित की हैं, उसी प्रकार सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर भी विकसित किया जाए। जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन-जेट्रो के चेयरमैन व सीईओ नोरीहिको इसीगुरो ने पटेल के साथ बैठक में कहा कि जेट्रो गुजरात के साथ वाइब्रेंट समिट के समय से सहभागी है। इतना ही नहीं, जेट्रो इंडस्ट्री तथा एकेडेमिया कोलोबरेशन के लिए भी उत्सुक है। उन्होंने इसके लिए स्टार्टअप्स को जापानी कंपनियों तथा एकेडेमिया के साथ सहभागिता करने की तैयारी दर्शाई। उन्होंने जापान में इस वर्ष आयोजित होने वाले टेक्नो एक्सपो में गुजरात के मुख्यमंत्री को निमंत्रण भी दिया।

केन्स टेक्नोलॉजी के चेयरमैन तथा एमडी रमेश कानन ने भी इस वन टु वन बैठक में श्री पटेल के साथ मुलाकात की। कानन ने पटेल के नेतृत्व में राज्य सरकार के प्रो-एक्टिव दृष्टिकोण के कारण उनके साणंद प्लांट को केवल 15 ही दिनों में आवश्यक मंजूरियां देने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि केन्स टेक्नोलॉजी ने गणपत यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर एक शैक्षणिक प्रोग्राम शुरू किया है। भूपेंद्र पटेल के साथ इन्फिनियन टेक्नोलॉजी के एशिया पैसिफिक के प्रेसिडेंट व एमडी युवा और विनय शिनोय ने भी मुलाकात की और बताया कि वे अहमदाबाद रीसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए फैसिलिटीज शुरू करने में दिलचस्पी रखते हैं।

उन्होंने कहा कि गुजरात की सेमीकंडक्टर क्षेत्र की विकास संभावनाएँ तथा इन्फिनियन की टेक्नोलॉजी का सहयोग विन-विन सिचुएशन बन सकते हैं। सीजी सेमी प्रा. लि. के चतुर्वेदी व जेरी एंगेस ने भी मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर साणंद में उनके प्रोजेक्ट को समय रहते मिली सहयता के लिए आभार व्यक्त किया। पटेल वन टु वन बैठक की इस श्रृंखला में नीदरलैंड की एनएक्सपी सेमीकंडक्टर्स के लार्स रेजर व प्रतिनिधियों से मिले। उन्होंने ऑटोमोटिव, कम्युनिकेशन, इन्फ्रास्ट्रक्चर, औद्योगिक तथा इंटरनेट ऑफ थिंग्स एवं मोबाइल क्षेत्रों में भी उनकी सेवाओं का विवरण दिया।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ वन टू वन बैठक के इस उपक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सलाहकार डॉ. हसमुख अढिया, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एम. के. दास, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की प्रधान सचिव मोना खंधार तथा मुख्यमंत्री की सचिव अवंतिका सिंह भी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top