HEADLINES

चेंबूर में 7 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, सभी को भेजा जायेगा स्वदेश 

मुंबई, 07 फरवरी (Udaipur Kiran) । चेंबूर के माहुल गांव में पुलिस ने शुक्रवार को छापा मारकर 7 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनमें 3 पुरुष और 4 महिलाएं हैं और इन सभी की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच है। आरसीएफ पुलिस स्टेशन की टीम इन सबसे पूछताछ कर रही है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरसीएफ पुलिस स्टेशन की टीम को गोपनीय खबर मिली थी कि माहुल गांव में कई बांग्लादेशी नागरिक छिपकर रह रहे हैं। इसके बाद पुलिस की टीम कई दिनों से माहुल गांव में निगरानी कर रही थी। शुक्रवार को इन सभी को माहुल गांव से हिरासत में लेकर आरसीएफ पुलिस स्टेशन में लाया गया। इन सभी के पास भारत में रहने का कोई सबूत न मिलने पर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक की छानबीन में पता चला है कि ये सभी मार्च, 2020 से माहुल गांव में एक साथ रह रहे थे। इनकी पहचान सोहाग अशीर मुल्ला (26), जाहिदुल इस्लाम एमुल (26), अलामीन शेख (23), सुमा जहीगीर आलम (24), नोआम अफजल हुसैन शेख (25 वर्ष), तौमीना अख्तर राजू (35) और सलमा मुकसाद अली (35) के रूप में की गई है। इन सभी को वापस बांग्लादेश भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top