Haryana

गुरुग्राम: घरों से मोबाईल फोन चुराने वाले 7 आरोपी काबू

फोटो नंबर-05: गुरुग्राम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए मोबाइल चोरी के आरोपी।

-आरोपियों के कब्जा से चोरी हुए 11 मोबाईल फोन बरामद

गुरुग्राम, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । घरों से मोबाईल फोन चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने के 7 आरोपियों को पुलिस ने काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि और भी वारदातों का खुलासा हो सके।

पुलिस के अनुसार मंगलवार को पुलिस चौकी मारुति कुंज गुरुग्राम की पुलिस टीम को घरों से मोबाईल फोन चोरी करके उन्हें बेचने की सूचना मिली थी। कृष्णा कुंज भोंडसी में चोरी किए हुए मोबाईल फोन बेचने की फिराक में कुछ लोग खड़े थे।

इस सूचना पर पुलिस चौकी मारुति कुंज की पुलिस टीम सूचना में बताए गए स्थान पर पहुंची। जहां पर पुलिस टीम द्वारा चोरी के मोबाईल फोन्स के साथ 7 आरोपियों को काबू किया गया। आरोपियों की पहचान अंकित उर्फ छोटू निवासी गांव तेनवा जिला रोहताश (बिहार), राजेश अहिरवार निवासी शेरपा जिला टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश), अंकित निवासी गांव अजराना कलां जिला कुरुक्षेत्र, विनोद अहिरवार निवासी गांव सूरजपुर जिला टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश) व देवराज निवासी गांव कनवापुर जिला टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई।

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी वजीराबाद, बादशाहपुर, इस्लामपुर तथा अन्य स्थानों पर घरों से मोबाईल फोन चोरी करते है। जब लोग घरों का दरवाजा खुला छोडक़र सो जाते हैं, तक ये मोबाईल फोन चोरी करने की वारदातों को अंजाम देते हैं। चोरी किए गए मोबाईल फोन को बेच देते थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से चोरी हुए कुल 11 मोबाइल फोन्स बरामद किए गए है।

(Udaipur Kiran) /ईश्वर

(Udaipur Kiran) हरियाणा / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top