धमतरी, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । सर गौरीशंकर श्रीवास्तव चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शनिवार 24 अगस्त को प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा सेंटर नत्थू जी जगताप नगर निगम स्कूल को बनाया गया था। परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू हुई, परीक्षार्थियों को एक घंटे का समय दिया गया। इस प्रतिभाखोज परीक्षा में धमतरी शहर व आसपास के 35 स्कूलों के 693 छात्र- छात्रा शामिल हुए। पिछले वर्ष 592 छात्र- छात्रा शामिल हुए थे।
ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी डा हीरा महावर ने कहा कि सर गौरीशंकर श्रीवास्तव चेरिटेबल ट्रस्ट शिक्षा के क्षेत्र में ही काम करता है। 2015 से लगातार प्रतिभा खोज परीक्षा ले रहे हैं। परीक्षा का उद्देश्य छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने बेहतर अवसर देना है। परीक्षा में सिर्फ कक्षा 10 वी के परीक्षार्थी शामिल होते हैं। इस अवसर पर ट्रस्टी अशोक पवार, अनुराग महावर ,म्युनिसिपल स्कूल के प्राचार्य कन्हैयालाल पटेल,हरीश सिन्हा सहित स्कूल स्टाफ मौजूद थे। ट्रस्टी विनोद पांडेय, राकेश झवर ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा प्रथम पांच में स्थान बनाने वालों को पुरस्कार दिया जाता है। हिंदी और इंग्लिश दोनों में प्रथम पांच तक स्थान बनाने वालों को यह पुरस्कार मिलेगा। पहले पुरस्कार के रूप में 40 ग्राम चांदी का मेडल, द्वितीय 30 ग्राम चांदी और तृतीय पुरस्कार के रूप में 20 ग्राम चांदी का मैडल दिया गया। इसके अलावा चतुर्थ,पंचम स्थान बनाने वाले को ब्रांज मैडल दिया जाएगा। 10 सितंबर को होगा सम्मान समारोह: हर साल शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में दो शिक्षकों का सम्मान किया जाता है। साथ ही इसी मंच में प्रतिभाखोज परीक्षा में स्थान बनाने वालों को सम्मानित किया जाएगा। 10 सितंबर को हरदिहा साहू समाज भवन में सम्मान समारोह होगा। टैलेंट हंट परीक्षा में शामिल मेनोनाईट इंग्लिश मीडियम स्कूल की खुशी जैन, एक्ज़ेक्ट फाउंडेशन की वर्षा ध्रुव, सेंट जेवियर्स स्कूल की पूजल,समृद्धि मूलवानी, यशोदा ने कहा कि ऐसे परीक्षाओं से एक्सपीरियंस बढ़ता है। पहली बार इस परीक्षा में शामिल हुए। ऐसी परीक्षाएं होते रहना चाहिए।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल