इंदौर, 22 दिसंबर (Udaipur Kiran) । इंदौर में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को कराते में मध्य प्रदेश और दिल्ली तथा शूटिंग में महाराष्ट्र, हरियाणा और मध्य प्रदेश का दबदबा रहा। इंदौर में चल रहे राष्ट्रीय शालेय खेल में खिलाड़ियों ने अपने अपने राज्यों के लिए शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के मुकाबले कराटे डेली कॉलेज में और शूटिंग एमरल्ड हाइट्स में चल रहे है। 68वीं राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता में शूटिंग में ओपन साइट एयर राइफल के मुकाबले खेले गए। राष्ट्रीय शालेय खेल स्पर्धा में ओपन साइट एयर राइफल में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक स्कोरिंग टारगेट का उपयोग किया गया। जो इस प्रतियोगिता के इतिहास में पहली बार हुआ है।
राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता के संगठन सचिव और संयुक्त संचालक लोक शिक्षण इंदौर संभाग अरविंद सिंह ने बताया कि रविवार को ओपन साइट एयर राइफल मुकाबले में अंडर 17 बालक वर्ग में हरियाणा अंशुल गाँधी प्रथम, महाराष्ट्र के आदित्य शेलके द्वितीय और तमिलनाडु के एम थना थेवन तृतीय रहे। वहीं साइट एयर राइफल मुकाबले में अंडर-17 बालिका वर्ग में महाराष्ट्र की असवारी मिलवाने प्रथम, गुजरात की दृष्टिबा जाला द्वितीय और पश्चिम बंगाल की नंदिनी सर्वगौड़ तृतीय रहीं।
वहीं, पीप साइट एयर राइफल मुकाबले में अंडर-17 बालक वर्ग में महाराष्ट्र के प्रीतम केन्द्रे प्रथम, राजस्थान के सोमांशु सांगवान द्वितीय और महाराष्ट्र के पाटिल तृतीय रहें। पीप साइट एयर राइफल मुकाबले में अंडर-17 बालिका वर्ग में महाराष्ट्र की शाम्भवी क्षीरसागर प्रथम, मध्यप्रदेश की नव्या गुप्ता और चंडीगढ़ की निमरत कौर बरार तृतीय रही।
एयर पिस्टल अंडर-17 बालक वर्ग में चंडीगढ़ के धैर्य पराशर प्रथम, पंजाब के दिलराज सिंह द्वितीय और केन्दीय विद्यालय संगठन के हिमांशु तृतीय रहे। एयर पिस्टल अंडर-17 बालिका वर्ग में मध्यप्रदेश की आरना राजपूत प्रथम, राजस्थान की नीकू द्वितीय और CISCE की लौरीन तृतीय रही।
68वीं राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता में दूसरे दिन कराटे मुकाबलों में अंडर-19 बालक 40 किलो वर्ग में मध्य प्रदेश के सुरेश पॉल ने गोल्ड, तमिलनाडु की एस. आर. सरे सम्राट ने रजत और महाराष्ट्र जीशान और आसाम के तनिश गोगोई ने ब्रांज पर कब्जा जमाया। अंडर-19 बालिका 36 किलो वर्ग में दिल्ली की दीक्षा आर्य ने गोल्ड, हरियाणा की दिव्या ने रजत और राजस्थान की परिधि परमार और मध्य प्रदेश की निशिता पाल ने ब्रांज पर कब्ज़ा किया।
(Udaipur Kiran) तोमर