Haryana

राेहतक: राजीव गांधी स्टेडियम में 68वीं नेशनल स्कूल गेम्स हॉकी का हुआ आगाज

22आरटीके6 : नेशनल हॉकी प्रतियोगिता के शुभारम्भ पर मार्च पास्ट निकालते हुए खिलाड़ी

अतिरिक्त उपायुक्त ने प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ, खिलाडियों से हर प्रकार के नशे से दूर रहने व खेल नियमों का पालन करने का किया आह्वान

देशभर से 1500 प्रतिभागी ले रहे हिस्सा, जिला प्रशासन द्वारा किए गए उचित प्रबंध

रोहतक, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजीव गांधी खेल स्टेडियम में शिक्षा विभाग द्वारा 68वीं नेशनल स्कूल गेम्स हॉकी लडक़े व लड़कियां अंडर-17 का शुक्रवार को आगाज हुआ। अतिरिक्त उपायुक्त नरेन्द्र कुमार ने बतौर मुख्यअतिथि शिरक्त की और पांच दिवसीय नेशनल हॉकी प्रतियोगिता का खेल ध्वज रोहण कर शुभारम्भ किया। साथ ही उन्होंने खिलाडियों द्वारा निकाले गए मार्च पास्ट की सलामी भी ली। इस प्रतियोगिता में राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 1500 प्रतिभागी भाग ले रहे है, जिनमें लगभग 1200 खिलाड़ी शामिल है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त नरेन्द्र कुमार ने खिलाडिय़ों का आहवान किया कि वे खेलों को खेलों की भावना से खेले तथा हर प्रकार के नशे से दूर रहें। साथ ही खिलाड़ी प्रतियोगिता के दौरान नियमों का पालन करें तथा खेलों को मित्रता पूर्वक खेलें। उन्होंने कहा कि खेलो से जीवन में टीम भावना के अलावा अनुशासन व आत्मविश्वास भी आता है।

बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन द्वारा देशभर से पहुंचे खिलाडिय़ों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं व प्रबंध किए गए है। राष्टï्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन रोहतक में करना जिला वासियों के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि सभी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में अच्छे अनुभव लेकर अपने प्रदेश लौटे। खिलाडिय़ों को प्रतियोगिता के दौरान किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। खिलाडियों के स्वास्थ्य के साथ-साथ सुरक्षा खाने-पीने व आयोजन स्थल तक आने जाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए है। साथ ही खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए दस निगरानी टीमें गठित की गई है।

इससे पहले अतिरिक्त उपायुक्त ने शिक्षा विभाग द्वारा लगाई गई हरियाणा की विरासत की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया तथा सेल्फी बिन्दु पर पहुंचकर सेल्फी भी खिचवाई। उन्होंने हरियाणा की विरासत का गौर से अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक, राष्ट्रीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान दिलीप टिर्की की धर्मपत्नी मीरा, रतेंद्र सिंह, अनूप शुक्ला, वीरेंद्र मलिक, दिलजीत सिंह, रेणु खत्री, मनोज कुमार, सुमन हुड्डा, सरिता खनगवाल, सुंदरलाल, महाबीर राठी, सत्यवीर सिंह, जय भगवान, पुष्पा शर्मा, साधना, सदानंद, जयपाल दहिया, विजय शर्मा, अनिल दहिया, अशोक नांदल, अनिल वर्मा, राजेश नांदल, सुनीता अहलावत प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top