Haryana

जींद : समाधान शिविर में 8610 में से 6835 शिकायतों का हुआ निपटारा

शिकायतों का निपटान करते हुए अधिकारी।

जींद, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हाल में गुरुवार को आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनी गईं। शिविर की अध्यक्षता सीटीएम डा. आशीष देशवाल ने की, जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी शिकायतें प्रशासन के समक्ष रखीं।

शिविर के दौरान जल आपूर्ति, सड़क मरम्मत, पेंशन संबंधित समस्याएं, वोटर कार्ड सुधार, कन्यादान राशि, अवैध कब्जे हटाने और परिवार पहचान पत्र में आय संशोधन जैसी प्रमुख शिकायतें सामने आईं। सीटीएम ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन का प्राथमिक उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान करना है, जिससे जनता का प्रशासन में विश्वास और अधिक मजबूत हो।

नगराधीश ने बताया कि अब तक प्रथम और द्वितीय चरण में कुल 8610 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। जिनमें से 6835 मामलों का समाधान किया जा चुका है।

748 शिकायतों पर कार्रवाई जारी है, जबकि 85 शिकायतों को री.ओपन किया गया है। उन्होंने बताया कि शिविर में वीरवार को कुल 13 शिकायतें दर्ज की गईं। सीटीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित मामलों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया जाए और शिकायतकर्ताओं को समाधान की जानकारी दी जाए। इस अवसर पर डीआरओ राजकुमार, डीडीपीओ संदीप भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top