धमतरी, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । जवाहर नवोदय विद्यालय कुरुद में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए 18 जनवरी को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 -26 आयोजित किया गया, जिसमें जिले के 6831 विद्यार्थी शामिल हुए। वहीं 813 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले के 27 परीक्षा केंद्रों में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा आयोजित की गई। जिले के कुल 7644 विद्यार्थियों ने चयन परीक्षा में शामिल होने पंजीयन कराया था।
जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय कुरूद के 80 सीटों पर सत्र 2025 – 26 के लिए प्रवेश चयन परीक्षा विकासखंडवार आयोजित की गई। जिसमें विकासखंड धमतरी के सात परीक्षा केंद्र में 1805 उपस्थित और 283 अनुपस्थित, कुरूद के आठ परीक्षा केंद्र में 1997 उपस्थित और 220 अनुपस्थित, मगरलोड के पांच परीक्षा केंद्र में 1153 उपस्थित और 112 अनुपस्थित, और नगरी के सात परीक्षा केंद्र में 1876 उपस्थित और 198 अनुपस्थित रहे। इस तरह चयन परीक्षा में कुल 6831 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। वहीं 813 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा में 80 प्रश्न पूछे गए। परीक्षा में मानसिक योग्यता, अंकगणित और हिंदी और अंग्रेजी भाषा के प्रश्न आए थे।
परीक्षा के नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले ने बताया कि नवोदय की परीक्षा पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत बच्चों के द्वारा दिया जाता है। इस चयन परीक्षा में चयनित छात्र कक्षा छठवीं में सत्र 2025 -26 में प्रवेश लेंगे। जिले के 27 केंद्रों में शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा आयोजित की गई।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा