CRIME

68 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाज को दबोचा

नवादा, 25 मार्च (Udaipur Kiran) ।नवादा जिले के रजौली समेकित जांच चौकी पर मंगलवार को श्रीबस से 68 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ उत्पाद विभाग की टीम ने दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।

उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि झारखंड की ओर से आ रहे श्री बस की जांच की गई।जांच के दौरान में 68 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार धंधेबाज के पास से 500 एमएल का स्ट्रांग प्रीमियम बियर 68 के साथ गया जिला के टंकुपा थाना क्षेत्र निवासी श्रीकांत सिंह के पुत्र परशुराम सिंह उर्फ पिंकू सिंह, नवादा जिला के अकबरपुर थाना क्षेत्र निवासी शिवकुमार राऊत के पुत्र टुनटुन राउत को गिरफ्तार किया है।

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि दोनों एक बस के स्टाफ है जो बरामद बीयर को झुमरी तिलैया से एक व्यक्ति के द्वारा लोड किया गया था और नवादा पहुंचकर फोन कर अपना सामान को पहुंचाना था।गिरफ्तार धंधेबाज के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज कर मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में स्वास्थ्य जांच कर कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।जांच के क्रम में समेकित जांच चौकी प्रभारी राजेश कुमार पटेल,उत्पाद एसआइ प्रवीण कुमार,एएसआई सौरव कुमार,विकाश कुमार के साथ उत्पाद बल उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top