Madhya Pradesh

67वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिपः मध्य प्रदेश ने राइफल इवेंट में जीते दो कांस्य पदक

67वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिपः

भोपाल, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपल में 15 से 31 दिसंबर तक आयोजित 67वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में मंगलवार को हुए राइफल इवेंट्स में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो कांस्य पदक अपने नाम किए। इनमें 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम (सीनियर) मे कांस्य पदक ऐश्वर्य प्रताप सिंह, गौतमी भनोट ने जीता। इसी प्रकार 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम (यूथ) में कांस्य पदक सत्यार्थ पटेल, गौतमी भनोट ने हासिल किया।

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव विवेक पोरवाल और भारतीय राष्ट्रीय रायफल संघ के सचिव राजीव भाटिया रहे, जिन्होंने पदक विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने पदक विजेता खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए कहा, ऐश्वर्य प्रताप सिंह, गौतमी भनोट और सत्यार्थ पटेल जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। यह सफलता प्रशिक्षकों की मेहनत और खिलाड़ियों की लगन का नतीजा है।

उन्होंने अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक जॉयदीप कर्माकर और सहयोगी प्रशिक्षक वैभव सुनीता की भी सराहना की, जिनके मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने यह उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी ने इन उपलब्धियों के साथ अपनी श्रेष्ठता और प्रतिबद्धता को एक बार फिर साबित किया।

67वीं नेशनल शॉटगन चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश ने जीते 4 पदक

वहीं, नई दिल्ली में 11 दिसंबर से 19 जनवरी तक आयोजित 67वीं नेशनल शॉटगन चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 1 स्वर्ण, 2 रजत और 1 कांस्य सहित कुल 4 पदक जीते।

पदक विजेता खिलाड़ी और श्रेणियाँ

जूनियर स्कीट व्यक्तिगत (महिला)- वंशिका तिवारी ने रजतसीनियर स्कीट टीम (महिला)- शिवानी रायकवार, वंशिका तिवारी, मानसी रघुवंशी ने कांस्यजूनियर स्कीट टीम (महिला)- शिवानी रैकवार, काजल सिंह बघेल, मानसी रघुवंशी ने स्वर्णजूनियर स्कीट टीम (पुरुष) – ज्योतिर्दित्य सिंह सिसोदिया, दुष्यंत विजय भारद्वाज, उदयमान ने रजतकुल 4 पदक: स्वर्ण: 1,रजत: 2 और कांस्य: 1

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने टीम और खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा, मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने शॉटगन चैम्पियनशिप में अपने प्रदर्शन से प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। इनकी सफलता हमारे खेल अकादमी के उत्कृष्ट प्रशिक्षण और खिलाड़ियों की मेहनत का परिणाम है। खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों की मेहनत से मध्यप्रदेश ने राष्ट्रीय स्तर पर फिर से अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है।

राष्ट्रीय घुड़सवारी चैम्पियनशिपः राजू सिंह ने जीती बेस्ट राइडर्स चैम्पियनशिप ट्रॉफी

नई दिल्ली स्थित आर्मी पोलो राइडिंग क्लब में 20 से 24 दिसंबर तक आयोजित नेशनल ईक्वेस्ट्रियन चैम्पियनशिप 2024 में मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 5 पदक हासिल किए। अकादमी के राजू सिंह ने सब जूनियर ग्रुप 1 और युथ क्लास श्रेणी में शानदार प्रदर्शन कर बेस्ट राइडर्स चैम्पियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की।

प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के पदक विजेता

युथ क्लास ड्रेसाज टीम – सिल्वर मेडल – राजू सिंह, मोक्ष पटेलयुथ क्लास ड्रेसाज व्यक्तिगत – ब्रॉन्ज मेडल – राजू सिंहसब जूनियर ग्रुप 1 ड्रेसाज टीम – सिल्वर मेडल – जयवंत नवल, दिव्यराज सिंह, आराध्या सिंहसब जूनियर ग्रुप 1 जंपिंग टीम – ब्रॉन्ज मेडल – दिव्यराज सिंह, जयवंत नवल, आराध्या सिंह, देव चौधरीसब जूनियर ग्रुप 1 जंपिंग व्यक्तिगत – सिल्वर मेडल – दिव्यराज सिंह

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा – मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से प्रदेश का मान बढ़ाया है। इनकी मेहनत और प्रशिक्षक कैप्टन भगीरथ के मार्गदर्शन ने सफलता की नई इबारत लिखी है। इस शानदार प्रदर्शन से मध्यप्रदेश अकादमी ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी श्रेष्ठता एक बार फिर साबित की है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top