HEADLINES

मप्र के पीथमपुर में अब तक हो चुका है यूनियन कार्बाइड के 6750 किलोग्राम अपशिष्ट का निस्तारण

यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे के निष्पादन की प्रक्रिया का अवलोकन करते अधिकारी

– चिमनी से उत्सर्जित पैरामीटर की मात्रा निर्धारित मानक सीमा के भीतर, अपशिष्ट के दहन की लगातार की जा रही है मॉनिटरिंगइंदौर, 02 मार्च (Udaipur Kiran) । मप्र उच्च न्यायालय के आदेशानुसार 27 फरवरी से शुरू हुए भोपाल की यूनियन कार्बाइड कंपनी के रायायनिक कचरे का निष्पादन रविवार को तीसरे दिन भी जारी है। पीथमपुर इंडस्ट्रीयल वेस्ट मैनेजमेंट प्रा.लि (रामकी कंपनी) द्वारा संचालित इंसीनरेटर में इस अपशिष्ट को जलाया जा रहा है। इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह ने बताया कि रविवार को शाम 05 बजे तक 6750 किलोग्राम अपशिष्ट का दहन किया जा चुका है। इस अपशिष्ट के साथ 6750 किलोग्राम लाइम मिलाकर दहन किया गया। फ्लू गैसेस की सफाई के लिए लगभग 7500 किलोग्राम लाइम, 3750 किलोग्राम एक्टीवेटेड कार्बन तथा 50 किलोग्राम सल्फर का उपयोग किया गया।

संभागायुक्त सिंह ने बताया कि अपशिष्ट को जलाने हेतु लगभग 33 हजार लीटर डीजल की खपत हो चुकी है। अपशिष्ट के दहन के दौरान चिमनी से हो रहे इमीशन की लगातार मॉनिटरींग केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के लगभग 20 अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा की जा रही है। साथ ही इमीशन के लगातार मॉनिटरींग के लिये ऑनलाईन कन्टीन्युअस इमीशन मॉनिटरींग सिस्टम (ओसीईएमएस) भी संचालित है। चिमनी से उत्सर्जन निर्धारित मानक सीमा के भीतर पाये जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पर्टीक्यूरेट मेटर का उत्सर्जन 9.6 मिलीग्राम/सामान्य घनमीटर है, जिसकी निर्धारित अधिकतम मानक सीमा 50 मिलीग्राम/सामान्य घनमीटर है। इसी तरह सल्फर डाईऑक्साइड का उत्सर्जन 70 मिलीग्राम/सामान्य घनमीटर है, इसकी अधिकतम मानक सीमा 200 मिलीग्राम/सामान्य घनमीटर है। नाइट्रोजन ऑक्साइड्स का उत्सर्जन 116 मिलीग्राम/सामान्य घनमीटर है, इसकी निर्धारित अधिकतम मानक सीमा 400 मिलीग्राम/सामान्य घनमीटर है। कार्बन मोनो ऑक्साइड का उत्सर्जन 18 मिलीग्राम/सामान्य घनमीटर है, इसकी अधिकतम मानक सीमा 100 मिलीग्राम/सामान्य घनमीटर है।

इसी प्रकार कार्बन डाईऑक्साइड का उत्सर्जन 6.54 प्रतिशत हो रहा है, इसकी निर्धारित अधिकतम मानक सीमा 7 प्रतिशत है। हाईड्रोजन क्लोराइड का उत्सर्जन 3.86 मिलीग्राम/सामान्य घनमीटर है, इसकी अधिकतम मानक सीमा 50 ‍मिलीग्राम/सामान्य घनमीटर है। हाईड्रोजन फ्लोराइड का उत्सर्जन 1.85 मिलीग्राम/सामान्य घनमीटर है, इसकी निर्धारित अधिकतम मानक सीमा 4 मिलीग्राम/सामान्य घनमीटर है तथा टोटल आर्गेनिक कार्बन का उत्सर्जन 2 मिलीग्राम/सामान्य घनमीटर है, इसकी निर्धारित अधिकतम मानक सीमा 20 मिलीग्राम/सामान्य घनमीटर है।

नगर पुलिस अधीक्षक विवेक गुप्ता ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में करीब 400 पुलिसकर्मी तैनात हैं। हर चौराहे पर पुलिस मौजूद है। 10 वाहनों से शहर में गश्त की जा रही है। वहीं, एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर के अनुसार स्थिति सामान्य है। कारखानों में काम सुचारू रूप से चल रहा है। कंपनी के पास स्थित तारपुरा गांव में भी जनजीवन सामान्य है।———–

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top