Haryana

गुरुग्राम के 675 पात्र लाभार्थियों के खातों में डीबीटी माध्यम से स्थानांतरित की पेंशन

चंडीगढ़ से मुख्यमंत्री के साथ विभिन्न स्कीमों के तहत जारी की गई पेंशन के दौरान मौजूद गुरुग्राम के डीसी अजय कुमार व अन्य अधिकारी।

-मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को विभिन्न स्कीमों के तहत जारी की पेंशन

गुरुग्राम, 5 मई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को चंडीगढ़ में आयोजित बैठक के दौरान विभिन्न स्कीमों के तहत जिला के पात्र लाभार्थियों के खाते में संबंधित स्कीम की राशि ट्रांसफर कर उन्हें विश्वास दिलाया कि हरियाणा सरकार आमजन के सेवार्थ पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

डीसी अजय कुमार ने बताया कि प्रदेश में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने सहित हरियाणावासियों को सरल व सुगम माध्यम से सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई परिवार पहचान पत्र योजना का अब धरातल पर असर दिखने लगा है।

उन्होंने बताया विभिन्न पेंशन योजना को परिवार पहचान पत्र से जोडऩे के बाद अब पात्र लोगों को राहत मिलने लगी है। प्रदेश में जब से सरकार की यह फ्लैगशिप योजना शुरू हुई है, तब से आयु व आय के निर्धारित मापदंडों को पूरा करने वाले पात्र लाभार्थियों की पेंशन ऑटो मोड में बनने लगी है। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत अप्रैल माह में जिला के 675 लोगों को विभिन्न स्कीमों का लाभ लेने के लिए पात्र पाया गया। जिन्हें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ से डीबीटी के माध्यम से सीधा लाभान्वित किया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने सोमवार को फसल आगजनी से प्रभावित जिला के 9 किसानों को भी मुआवजा राशि ट्रांसफर की है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी सरफराज खान ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को विभिन्न स्कीमों के तहत 675 लोगों को लाभान्वित किया है। जिसमें वृद्धावस्था पेंशन के 435, निशक्तजन पेंशन के 14, विधवा पेंशन के 63, लाडली स्कीम के 19, निराश्रित बच्चों को वित्तिय सहायता स्कीम के 99, कैंसर रोगी वित्तीय सहायता स्कीम के 20, विदुर पेंशन के 23 तथा स्कूल ना जाने वाले दिव्यांग बच्चों के लिए वित्तिय सहायता स्कीम के 5 पात्र लाभार्थी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न सरकारी स्कीमों को पहचान पत्र से जोडऩे के बाद अब आमजन को राहत मिलने लगी है। वहीँ अपात्र व्यक्तियों को भी सरल माध्यम से चिन्हित किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top