Haryana

जेल मैनुअल की परीक्षा में हरियाणा के 67 अधिकारी फेल

– पांच विषयों पर आयाेजित परीक्षा का शनिवार काे परिणाम किया गया सार्वजनिक

चंडीगढ़, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के जेलों में तैनात अधिकारी मातृ भाषा हिंदी तथा वित्तीय नियमों की जानकारी के मामले में फिसड्डी हैं। जेल विभाग द्वारा कर्मचारियों व अधिकारियों की पात्रता की जांच के लिए आयोजित की गई परीक्षा में अधिकतर अधिकारी फेल हो गए हैं। विभाग द्वारा ली गई परीक्षा का परिणाम शनिवार को सार्वजनिक कर दिया गया।

पांच विषयों को लेकर हुई इस परीक्षा में असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट से लेकर डिप्टी सुपरिटेंडेंट तक 67 अधिकारी फेल हो गए। इसके अलावा 26 अधिकारी लोअर स्टैंडर्ड से इन विषयों को पास कर पाए। वहीं 40 अधिकारी ऐसे भी थे, जिन्होंने हॉयर स्टैंडर्ड से इन विषयों को पास किया है। इस परीक्षा में जेल मैनुअल, क्रिमिनल लॉ, फाइनेंशियल रूल्स यानी वित्तीय नियम और हिंदी शामिल थीं।

पंजाब जेल मैनुअल के लिए कुल 33 अधिकारियों ने परीक्षा दी। इनमें से 17 असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट और 2 डिप्टी सुपरिटेंडेंट फेल हो गए। इसके अलावा 12 असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट और एक जेल सुपरिटेंडेंट लोअर स्टैंडर्ड से पास हुए। इनमें एक ही डिप्टी सुपरिटेंडेंट ने हॉयर स्टैंडर्ड से पेपर पास किया। जेल मैनुअल के लिए कुल 31 अधिकारियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। जिनमें से तीन असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट फेल हो गए। पांच असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट लोअर स्टैंडर्ड से पास हुए। इनके अलावा 19 असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट और 4 डिप्टी सुपरिटेंडेंट हायर स्टैंडर्ड से पास हुए। क्रिमिनल लॉ के लिए हुई परीक्षा में 18 जेल अधिकारियों ने हिस्सा लिया। जिनमें से 2 असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट और 2 डिप्टी सुपरिटेंडेंट फेल हो गए।

इसके अलावा 2 असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट लोअर स्टैंडर्ड से पास हुए, जबकि 11 असिस्टेंट और एक डिप्टी सुपरिटेंडेंट हॉयर स्टैंडर्ड से पास हुए। फाइनेंशियल रूल्स के लिए हुई परीक्षा में 27 अधिकारी शामिल हुए। जिनमें 22 असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट और 4 डिप्टी सुपरिटेंडेंट फेल हो गए। वहीं एक डिप्टी सुपरिटेंडेंट लोअर स्टैंडर्ड से पास हुए।

मातृ भाषा हिंदी के लिए आयोजित परीक्षा में कुल 24 अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इसमें 15 असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट फेल हो गए। इसके अलावा 5 असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट लोअर स्टैंडर्ड से पास हुए, जबकि एक डिप्टी और 3 असिस्टेंट सुपरिडेंट हॉयर स्टैंडर्ड से पास हुए।

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top