Chhattisgarh

जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में मिले 656 आवेदन, मौके पर किया गया निराकरण

वनांचल में लगाए गए शिविर में जानकारी लेते हुए हितग्राही।

धमतरी, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुक्रम में लोक शिकायतों के त्वरित निराकरण, विकास कार्यों के आवश्यकतानुसार स्वीकृत करने एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनसाधारण को पहुंचाने के उद्देश्य से जिले में जनसमस्या निवारण शिविर लगाकर प्राप्त आवेदनों को निराकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में 28 अगस्त को कुरूद विकासखंड के ग्राम नारी में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी ने कहा कि समस्याओं को सुलझाने जिला प्रशासन आपके द्वारा आया है, इसका अधिक से अधिक लोग लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी शिविर स्थल में प्राप्त आवेदनों का गंभीरता पूर्वक निराकरण करें। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर जीआर मरकाम, एसडीएम कुरुद डीडी मंडावी सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। शिविर में शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्य विभाग, पशुधन विकास, पशुधन आयुष, महिला एवं बाल विकास विभाग, विद्युत अक्षय उर्जा, उद्यानिकी और कृषि, श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी गई। जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर नारी प्राप्त 656 आवेदनों में अधिकांश आवेदनों का निराकरण शिविर स्थल पर ही किया गया। राज्य सरकार द्वारा प्रकाशित जनमन पत्रिका का शिविर स्थल पर उपस्थित लोगो को जनसंपर्क विभाग द्वारा वितरण कराया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर, सुमन साहू, जनपद अध्यक्ष कुरुद शारदा साहू, जनपद सदस्य तामेश्वरी साहू, गौकरण साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top