HimachalPradesh

65 वर्षीय व्यक्ति को चरस और नकदी के साथ किया गिरफ्तार

सिरमौर पुलिस  की बड़ी कार्रवाई: 2 किलो 105 ग्राम अवैध चरस और ₹39,700 नकद के साथ 65 वर्षीय बुजुर्ग गिरफ्तार

नाहन, 08 अप्रैल (Udaipur Kiran) सिरमौर पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी सख्त कार्रवाई जारी रखते हुए एक और बड़ी सफलता हासिल की है। विशेष जांच यूनिट सिरमौर की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-707 पर स्थित रेनशेल्टर जामली के समीप एक विशेष अभियान के दौरान 65 वर्षीय व्यक्ति को भारी मात्रा में चरस और नकदी के साथ गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बेसु राम पुत्र स्वर्गीय मोही राम, निवासी गांव और डाकघर नैनीधार तहसील शिलाई जिला सिरमौर के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 2 किलो 105 ग्राम अवैध चरस और ₹39,700 नकद बरामद किए हैं।

एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। जब पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उनके पास से यह भारी मात्रा में मादक पदार्थ और नकदी मिली। पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

फिलहाल आरोपी बेसु राम से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह यह चरस कहां से लाया और उसका उद्देश्य क्या था। इसके अलावा, यह भी जांच की जा रही है कि क्या वह किसी बड़े नशा तस्करी गिरोह से जुड़ा हुआ है। पुलिस अधीक्षक सिरमौर एन एस नेगी ने मामले की पुष्टि की है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top