झज्जर, 5 दिसंबर (हि.स.।जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि जिले में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) की पाबंदियां प्रभावी ढंग से लागू की जा रही हैं। जिला प्रशासन द्वारा इस दिशा में अनेक कारगर कदम उठाए गए हैं, जिससे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में सुधार दर्ज किया गया है। एक्यूआई स्तर में सुधार के लिए बनाए गए एक्शन प्लान को विभाग आपसी समन्वय के साथ प्रभावी ढंग से लागू करने की दिशा में बेहतर कार्य कर रहे हैं।
डीसी ने बताया कि ग्रेप-4 के तहत निर्माण और तोडफ़ोड़ की गतिविधियों पर रोक, कचरा और पराली जलाने पर निगरानी, और औद्योगिक प्रदूषण को नियंत्रित करना सहित कई पाबंदियां शामिल है। जिला प्रशासन ने औद्योगिक इकाइयों को सख्त हिदायत दी है कि वे प्रदूषण नियंत्रण मानकों का पालन करें और नियम तोडऩे वाले उद्योगों पर कार्रवाई की जा रही है। हरियाणा स्टेट प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा ऐसी प्लास्टिक फैक्ट्रियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जो प्रदूषण नियमों को तोड़ रही हैं। बुधवार को कार्रवाई करते हुए ऐसी 25 फैक्ट्रियों के बिजली कनेक्शन काटते हुए उन्हें सील कर दिया गया। अभी तक बोर्ड द्वारा जिले में करीब 65 फैक्ट्रियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की गई है। एचएसपीसीबी के एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि कुछ ऐसी फैक्ट्रियों पर भी कार्रवाई की गई है जो सील करने के बावजूद खुली थी। ऐसी फैक्ट्रियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में गुरुवार शाम को एक्यूआई 196 के स्तर पर था।
वाहनों से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पुरानी डीजल और पेट्रोल गाडिय़ों पर पाबंदी लगाई गई है। साथ ही, सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन ने सडक़ों पर पानी का छिडक़ाव और धूल रोकने के लिए एंटी-स्मॉग गन का उपयोग किया जा है। प्रशासन के प्रयासों का सकारात्मक प्रभाव वायु गुणवत्ता सूचकांक पर भी देखने को मिला है। पिछले सप्ताह की तुलना में एक्यूआई स्तर में गिरावट आई है, जिससे जिले में हवा पहले से साफ और बेहतर हुई है। जिला उपायुक्त (डीसी) प्रदीप दहिया ने बताया कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए न केवल सख्त नियम लागू किए जा रहे हैं, बल्कि लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण को नियंत्रित करने में नागरिकों की भागीदारी आवश्यक है।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज