
नाहन, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर पुलिस नशे के खिलाफ लगातार सख्ती बरत रही है और विशेष अभियान के तहत नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है। हाल ही में भी पुलिस ने कई नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है।
वर्ष 2025 में अब तक जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 65 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 95 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन गिरफ्तार आरोपियों में से 72 हिमाचल प्रदेश के निवासी हैं जबकि 23 अन्य राज्यों से ताल्लुक रखते हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर योगेश रोल्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि कल ही पांवटा साहिब पुलिस ने एक नशा तस्कर को धर दबोचा है। उन्होंने कहा कि पुलिस नशे के समूल नाश के लिए कड़े कदम उठा रही है और यह अभियान भविष्य में भी इसी सख्ती के साथ जारी रहेगा।
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
