Uttar Pradesh

जनवरी से पूर्व की भांति ही नियमित रूप से संचालित हाेंगी 64 रेलगाड़ियां

दुर्गा पूजा, दिवाली, छठ पूजा के मद्देनजर 1 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच चलेंगी विशेष रेलगाड़ियां

मुरादाबाद, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने सोमवार को बताया कि मुरादाबाद रेल मंडल में संचालित की जा रहीं 64 रेलगाड़ियों को कोविड काल से अभी तक इनकी ट्रेन संख्या से पहले ’शून्य’ लगाकर विशेष ट्रेन के रूप में चलाया जा रहा था। 1 जनवरी 2025 से इन रेलगाड़ियों में ’शून्य’ हटाकर पूर्व की भांति नियमित रूप से संचालित किया जाएगा।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 54075, 54076, 54401, 54402, 54405, 54406, 64175, 64176, 64177, 64178, 64553, 64554, 64567, 64568, 54307, 54308, 54321, 54322, 54325, 54326, 54327, 543328, 54329, 54330, 54331, 54332, 35433, 54336, 54337, 54338, 54341, 54342, 54351, 54352, 54353, 54354, 54381, 54382, 54383, 54384, 54385, 54386, 54387, 54388, 54389, 54390, 54391, 54392, 54395, 54396, 54463, 54464, 54481, 54482, 54483, 54484, 74303, 74304, 74301, 74302, 64511, 64512, 64565, 64566 का 1 जनवरी 2025 से पूर्व की भांति ही नियमित रूप के साथ संचालन किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top