Jammu & Kashmir

पुंछ में मिशन यूथ योजनाओं के तहत 64 मामलों को दी गई मंजूरी

पुंछ, 25 फरवरी (Udaipur Kiran) । उपायुक्त विकास कुंडल ने मंगलवार को मिशन यूथ योजनाओं मुमकिन, तेजस्विनी और स्परिंग एंटरप्रेन्योरशिप इनिशिएटिव (एसईआई) के तहत आवेदनों की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति (डीएलआईसी) की बैठक की अध्यक्षता की।

उपायुक्त ने लक्ष्यों की योजनावार उपलब्धि का गहन मूल्यांकन किया। कार्यान्वयन विभागों के पदाधिकारियों ने संबंधित योजनाओं और प्रगति पर अद्यतन जानकारी प्रस्तुत की। समिति के समक्ष नए 70 आवेदन-मुमकिन के लिए 41, तेजस्विनी के लिए 8 और एसईआई के लिए 21 प्रस्तुत किए गए। प्रत्येक प्रस्ताव की जांच करने के बाद 37 मुमकिन मामलों, 8 तेजस्विनी और 19 एसईआई को मंजूरी दी गई।

जिले में युवाओं को सशक्त बनाने और उद्यमिता को बढ़ावा देने में इन पहलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपायुक्त ने समय पर धन वितरण की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य पूरा करने तथा युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में डीआईसी के महाप्रबंधक, उप निदेशक रोजगार, एआरटीओ, एलडीएम तथा जेकेईडीआई के जिला नोडल अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / अमरीक सिंह

Most Popular

To Top