HEADLINES

जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में 63.88 प्रतिशत मतदान

Voting

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर में संपन्न हुए तीन चरणों के मतदान का प्रतिशत पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 63.88 प्रतिशत रहा। तीसरे चरण में कुल 69.69 प्रतिशत मतदान हुआ। इस चरण की 40 सीटों पर महिलाओं का मत प्रतिशत पुरुषों के मुकाबले अधिक रहा है। हाल के लोकसभा चुनाव में राज्य में 58.58 प्रतिशत मतदान हुआ था।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा की 90 सीटों के लिए 18 एवं 25 सितंबर और एक अक्टूबर को मतदान हुआ। चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदान के अंतिम आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक तीसरे चरण में 69.37 प्रतिशत पुरुषों और 70.02 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया। जम्मू-कश्मीर में हुए कुल मतदान में पुरुषों का मतदान प्रतिशत 64.68 प्रतिशत और महिलाओं का 63.04 प्रतिशत रहा।

तीसरे चरण में सबसे अधिक मतदान मढ़ (एससी) विधानसभा क्षेत्र में 81.34 प्रतिशत रहा। छंब विधानसभा में 80.34 प्रतिशत मतदान रहा। सबसे कम मतदान सोपोर और बारामुला में क्रमशः 45.3 और 53.90 प्रतिशत रहा। करीब 21 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत 70 से अधिक रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top