Jharkhand

मैट्रिक के लिए  62  और इंटर की परीक्षा के लिए बने 39 केंद्र 

बैठक करते डीसी व अन्य

दुमका, 8 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के सफल संचालन और विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित हुई।

बैठक की अध्यक्षता डीसी आंजनेयुलु दोड्डे ने की। बैठक में डीसी ने कहा कि स्वच्छ वातावरण में निष्पक्ष और कदाचार मुक्त परीक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। किसी भी स्थिति में कदाचार की सूचना नहीं मिलनी चाहिए। औचक निरीक्षण के दौरान अगर कदाचार करते परीक्षार्थी पाये गये तो सख्त कार्रवाई होगी।

उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिये प्रतिनियुक्त स्टैटिक एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट विभागीय निर्देशों के अनुरूप कदाचार मुक्त ढंग से परीक्षा का संचालन सुनिश्चित करायें। डीसी ने केंद्राधीक्षकों को अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने और उनकी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने, परीक्षार्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था, कमरे में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था, परीक्षार्थियों के लिए शौचालय एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डीसी ने परीक्षा केंद्रों में ससमय प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका पहुंचाने के लिए सभी तैयारी पूर्व में ही पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया।

माध्यमिक परीक्षा-2025 की परीक्षा सुबह 9.45 बजे से दोहर से एक बजे अपराह्न तक होगी और इंटरमीडिएट परीक्षा (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5ः 15 बजे तक आयोजित होगी।

उल्लेखनीय है कि माध्यमिक परीक्षा 11 फरवरी से 03 मार्च तक आयोजित होगी। वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा 11 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित होगी। इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा के लिए दुमका जिला में कुल 62 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। जिसमें कुल 14888 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए कुल 39 परीक्षा केंद्र बनाये गये है। जिसमें कुल 11043 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बैठक में अपर समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top