Gujarat

गुजरात के 40 हजार स्कूलों के 61.50 लाख छात्र ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में होंगे सहभागी

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

-मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद के क्रिस्टल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्रों के साथ करेंगे संवाद

अहमदाबाद, 09 फरवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार, 10 फरवरी को अहमदाबाद के वस्त्राल स्थित क्रिस्टल इंटरनेशल पब्लिक स्कूल के छात्रों के साथ संवाद करेंगे। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आठवां संस्करण सोमवार, 10 फरवरी को आयोजित होगा।

प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा के इस राष्ट्रव्यापी प्रेरणा संवाद कार्यक्रम का मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में गुजरात के 40 हजार से अधिक स्कूलों में विभिन्न माध्यमों के जरिए सीधा प्रसारण होगा। गुजरात में कक्षा 10 और 12 विज्ञान और सामान्य संकाय के कुल 14 लाख 30 हजार छात्रों सहित कक्षा 6 से 12 तक के कुल 61 लाख 49 हजार 343 छात्र अपनी आगामी परीक्षाओं के संदर्भ में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का प्रेरक मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे। परीक्षा पे चर्चा का यह राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम सोमवार, 10 फरवरी, 2025 की सुबह 11 बजे आयोजित होगा।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल इस कार्यक्रम के अंतर्गत अहमदाबाद के क्रिस्टल इंटरनेशनल स्कूल परिसर में छात्रों के साथ परीक्षा से संबंधित वार्तालाप करेंगे और उचित मार्गदर्शन देंगे। मुख्यमंत्री इस स्कूल के छात्रों तथा शिक्षा राज्य मंत्री प्रफुल पानशेरिया के साथ स्कूल परिसर में प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा संवाद-मार्गदर्शन का प्रसारण देने में भी सहभागी होंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बोर्ड की परीक्षाएं देने वाले छात्रों के मन से परीक्षा के प्रति डर को दूर करने और उन्हें तनाव मुक्त होकर परीक्षा देने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से देश भर में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम की अभिनव पहल की है। प्रधानमंत्री द्वारा प्रेरित परीक्षा पे चर्चा के इस वर्ष के संवाद-मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री के अलावा आध्यात्मिक गुरु श्री सदगुरु, कई प्रसिद्ध कलाकार और ओलंपियन मैरी कॉम और पैरा ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता अवनी लेखारा जैसे प्रसिद्ध और प्रभावशाली लोग भी परीक्षार्थियों को प्रेरणा देंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी परीक्षा पे चर्चा के इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों के छात्रों, शिक्षकों और परीक्षार्थियों के माता-पिता के साथ लाइव सत्र में वार्तालाप करेंगे और परीक्षा के संबंध में मार्गदर्शन देंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए गुजरात के विभिन्न जिलों और नगरों के 40 हजार से अभिभावकों ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top