CRIME

6000 मीटर लंबी हाई वोल्टेज लाइन के तार चोरी

लाइन का निरीक्षण करते अधिकारी

बिजनौर,16 मार्च (Udaipur Kiran) | थाना हल्दौर क्षेत्र में ग्राम बल्दिया से बिसाठ की 11 हजार वाेल्टेज के बिजली के तार लगाए जा रहे हैं। हाेलिका दहन की रात में चोरों ने लगभग एक 100 से अधिक खंभों पर लगे साढ़े 5 हजार से 6 हजार मीटर लम्बे तार काटकर चाेरी कर लिए,जिसकी खबर लगते ही ठेकेदार तथा बिजली विभाग में हड़कंप मच गया |

मालूम हो कि सरकार के आदेश अनुसार गांव की घरेलू बिजली के फीडर एवं नलकूपों के फीडर को अलग-अलग करने के लिए यह तार लगाए जा रहे हैं। विद्युत विभाग के अवर अभियंता अभय कुमार ने बताया कि फीडर अभी विभाग को नहीं साैंपा गया था , इसलिए लाइन की समस्त जिम्मेदारी कंपनी तथा कंपनी के ठेकेदार की होगी, जिसको टेंडर हुआ था | उपखंड अधिकारी गौतम कुमार के अनुसार 20 लाख से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है |

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top