डोडा, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । डोडा जिले के परशोला नाला के पास रहस्यमय परिस्थितियों में 60 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। यह जानकारी गुरूवार को अधिकारियों ने दी।
उन्होंने बताया कि बुधवार को एक व्यक्ति अपनी भेड़ों को चराने के लिए पास के जंगल में गया था। जब वह घंटों तक घर नहीं लौटा तो उसके परिवार और स्थानीय लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। तलाश करने के कई घंटों के बाद देर शाम को उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में परशोला नाला के पास मिला। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस चौकी महल्ला से एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को अपने कब्जे में लेकर चिकित्सकीय-कानूनी औपचारिकताओं के लिए ले गया।
मृतक की पहचान नजीर अहमद (60) के रूप में हुई है जो डोडा के ब्रेसवाना निवासी महमूद हरगा का बेटा था। इस बीच पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता