West Bengal

प्राथमिक विद्यालय छोड़कर हाई स्कूल जाने वाले 60 शिक्षकों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पुरानी नौकरी पर लौटने का किया अनुरोध

शिक्षक

हावड़ा, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हावड़ा जिले के 60 शिक्षक, जो पहले प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाते थे और 2016 में एसएससी पास करने के बाद हाई स्कूल में नौकरी करने चले गए थे, अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अपनी पुरानी प्राथमिक स्कूल की नौकरियों में वापस लौटना चाहते हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि यदि ‘योग्य’ शिक्षक, जो पहले किसी सरकारी नौकरी में थे और बाद में हाई स्कूल में पढ़ाने लगे, अपनी नौकरी खो देते हैं, तो वे अपनी पुरानी सरकारी नौकरी में वापस आ सकते हैं, बशर्ते राज्य सरकार उनकी बहाली की अनुमति दे।

जिला प्राथमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष कृष्ण घोष ने भी इस बात पर जोर दिया कि यह प्रक्रिया राज्य शिक्षा विभाग के निर्देशों पर निर्भर करेगी। यदि विभाग अनुमति देता है, तो इन शिक्षकों की जानकारी फिर से एकत्र की जाएगी और उन्हें उनकी पुरानी नौकरी में बहाल करने की प्रक्रिया शुरू होगी। बहाली के बाद, उन्हें प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों को मिलने वाली सभी सुविधाएं, जैसे वित्तीय और अन्य सरकारी लाभ, प्रदान किए जाएंगे। हालांकि, अभी यह संख्या 60 है, लेकिन अध्यक्ष का मानना है कि भविष्य में यह संख्या बढ़ सकती है।

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top