मुरादाबाद, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित स्पोर्ट्स फॉर स्कूल योजना में मुरादाबाद में 60 फीसदी स्कूलों ने पंजीकरण नहीं करवाया है। इस बावत जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ. अरुण कुमार दूबे ने मंगलवार को बताया कि मुरादाबाद मंडल के पांचों जनपद में 1803 माध्यमिक विद्यालय पंजीकृत हैं जिसमें से अभी तक मात्र 678 पंजीकृत हुए हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने आगे कहा कि विद्यालयों के विद्यार्थी स्पोर्ट्स फॉर स्कूल योजना में पंजीकरण किए बिना खेल नहीं सकेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए बार-बार स्कूलों को प्रेरित किया जा रहा है कि वह छात्रहित व खेल हित में स्कूल का पंजीकरण करा लें। माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाई के साथ खेलों को बढ़ाया देने के लिए स्पोटर्स फॉर स्कूल योजना शुरू की गई है।
वहीं स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजे पत्र में स्कूलों में खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराकर छात्र-छात्राओं में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रदर्शन कराने की क्षमता का संवर्द्धन विकसित करने के निर्देश दिए हैं। स्कूलों में खेल सुविधाओं का प्रचार कर छात्रों को खेल में भाग लेने के लिए प्रेरित किया है। कार्यक्रम के लिए पोर्टल पर विद्यालय में अध्ययनरत छात्र, विद्यालय व खेल शिक्षकों का ऑनलाइन पंजीकरण कराया जाएगा। मुरादाबाद मंडल में मुरादाबाद जनपद में 456 स्कूलों में अभी तक 269 पंजीकृत हुए हैं। अमरोहा 373 में 159 पंजीकृत हैं, बिजनौर में 497 में 145, रामपुर में 247 में 55 और संभल में 230 में 50 पंजीकृत हुए हैं।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल