Bihar

स्काउट गाइड के 60 सदस्यों का जत्था सुन्दरनाथ धाम मंदिर के लिए हुआ रवाना

अररिया फोटो:स्काउट गाइड के दल को रवाना करते अधिकारी

अररिया, 25 फरवरी (Udaipur Kiran) ।

जिले के कुर्साकांटा स्थित अति प्राचीन सुन्दरनाथ धाम मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर उमड़ने वाली लाखों की भीड़ को नियंत्रित और विधि व्यवस्था बनाए रखने के साथ मंदिर प्रबंधन कमिटी को व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने के लिए स्काउट गाइड के 60 सदस्यों का दल मंगलवार को रवाना हुआ।

बिहार राज्य भारत स्काउट गाइड के 60 सदस्यों का दल फारबिसगंज के ली अकादमी खेल मैदान से रवाना हुआ।जिसे जिला संगठन आयुक्त स्काउट अररिया सह संयुक्त राज्य सचिव बैजनाथ प्रसाद के नेतृत्व में स्काउट मास्टर मो. शाहिद आलम के देखरेख में रवाना किया गया।

पांच दिवसीय सेवा शिविर के लिए जत्था को भारत स्काउट और गाइड के जिला आयुक्त वयस्क संसाधन श्री कुमार ठाकुर, जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मौके पर जिला संगठन आयुक्त ने बताया की सेवा शिविर में स्काउट गाइड के द्वारा 26 फरवरी से 2 मार्च तक महाशिवरात्रि के अवसर पर आए हुए लाखों श्रद्धालुओं का सेवार्थ अपना सहयोग भीड़ नियंत्रित, पंक्तिबद्ध कर लोगों को पूजा अर्चना, असहाय, दिव्यांग लोगों को पूजा अर्चना करने में सहयोग प्रदान करने में मुख्य भूमिका अदा करेंगे।

कुमार ठाकुर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के स्काउट गाइड के द्वारा प्रशासनिक एवं गैर प्रशासनिक अनेकों आयोजन में सहयोग प्रदान कर बच्चों में जो सामाजिक, सांस्कृतिक भावनाएं जागृत की जाती है, वह अतुलनीय व प्रशंसनीय है।जहां बच्चों में शैक्षणिक, शारीरिक क्रियाकलाप को बढ़ावा दिया जाता है।वही सेवा भाव जागृत करने में आम भूमिका निभाती है। इस सेवा शिविर में स्काउट लीडर मो. सब्दूल,प्रेम कुमार,दीपक कुमार ठाकुर के साथ अंश कुमार, विशाल कुमार, मो. कबीर,रमजानी गाइड में ज्योति कुमारी, कुसुम कुमारी, सिमरन कुमारी, साक्षी कुमारी, प्रियंका कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, अंजली कुमारी, पल्लवी कुमारी के साथ अन्य स्काउट गाइड रवाना हुए।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top